Barabanki News: अराजक तत्वों ने सीएम के नाम का शिलापट्ट तोड़ा; वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

हैदरगढ़ नगर पंचायत के सब्जी मंडी वार्ड में अराजक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण शिलापट्ट को तोड़ने की घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट



बाराबंकी:  जिले के हैदरगढ़ नगर पंचायत के सब्जी मंडी वार्ड में अराजक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण शिलापट्ट को तोड़ने की घटना सामने आई है। इस कृत्य की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस अब संदिग्धों की पहचान करने में जुट गई है। घटना उस जगह की है जहां हाल ही में शहरी विकास योजना के तहत आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इस सड़क का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया है। तोड़े जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस संबंध में संतोष दीक्षित कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के द्वारा हैदरगढ़ कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें बुधवार करीब 11:00 बजे ठेकेदार संतोष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना से सीसी रोड कवर्ड नाली का निर्माण उनके द्वारा कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Wedding in Uttar Pradesh: बिना दूल्हे के हो गई शादी, देखिए उत्तर प्रदेश के Kaushambi में कैसे हुआ ये कारनामा

जिसके लोकार्पण हेतु सीएम योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर व हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत तथा नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी का नाम लिखा हुआ था। जिसे बीते रात्रि को क्षेत्रीय सभासद व उनके समर्थको द्वारा तोड़ डाला गया। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की कमीशन ना देने पर उनके द्वारा बनाई गई सड़कों का लोकार्पण नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

घटना की जानकारी मिलते ही हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिलापट्ट तोड़ने वाले अराजक तत्वों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Kanpur: कानपुर में दर्दनाक हादसा, चालक की मौत, 14 घायल










संबंधित समाचार