फरेंदा तहसील के पूर्व लेखपाल का ये वीडियो हुआ वायरल, भारी फजीहत

महराजगंज जनपद में प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर गलत काम करने वाले लेखपाल का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2024, 8:11 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले राजन चौरसिया ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष पहले अपना हैशियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फरेंदा तहसील में आवेदन किया था तहसील के चक्कर लगाकर राजन परेशान हो चुका था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे संबंधित तहसील के लेखपाल अशोक मिश्रा ने हैसियत बनाने के लिए 20 हजार रुपए का डिमांड किया तो राजन ने थोड़े–थोड़े करके कुछ पैसे कई बार दिया।

फिर कुछ दिन पहले राजन चौरसिया एक साथी के साथ फरेंदा तहसील में 2900 रुपए लेखपाल अशोक मिश्रा को देते हुए वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले में एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार सिंह से बात करना चाहा तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ। मजे की बात तो यह है कि लेखपाल आज ही अपने नौकरी से रिटायर हुए है।

नायब तहसीलदार और तहसीलदार के नाम पर उठाते थे पैसा

जिस व्यक्ति ने लेखपाल का रिश्वत लेते का विडियो बनाकर वायरल किया उसका आरोप है की लेखपाल साहब तहसीलदार और नायब तहसीलदार के नाम पर पैसा उठाते थे लेकिन काम में आनाकानी करते थे।