देखिये वीडियो: जब मैथिली ठाकुर ने महराजगंज महोत्सव में गाया 'हम कथा सुनाते राम सकल गुण गान की'...तो वाह-वाह कर उठे दर्शक

डीएन संवाददाता

महराजगंज में तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव में दूसरे दिन क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर ने अपने भजन और गानों से महफिल सजा दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें एक्सक्लूसिव वीडियो



महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ पर पिछले कई दिनों से आप महराजगंज महोत्सव से जुड़ी हर खबर देख रहे हैं।

जिले के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर ने अपने भजन और गानों से महफिल सजा दी। रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन की शाम मैथिली ठाकुर ने एक बाद एक कई गीत प्रस्तुत किए, जिससे सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।

यह भी पढ़ें: Nirahua Video: महराजगंज महोत्सव में निरहुआ ने अपने गानों से बांधा समां, जमकर थिरके लोग, देखें वीडियो

मैथिली ठाकुर ने 'हम कथा सुनाते राम सकल गुण गान की...', 'मोसे नैना मिलाइके...', 'ए पहुना एहि मिथिला में रहना...', 'तुम्हे जिंदगी भूल जानी पड़ेगी...', ‘मेरे रश्क-ए-कमर गीत पर झूम उठे लोग…’ जैसे कई गीतों से कार्यक्रम का समां बांध दिया।

महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी महफिल सजाई थी। निरहुआ के गानों पर भी लोग जमकर थिरके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों ही लोक कलाकारों को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा रहे। श्रोताओं ने जमकर महोत्सव का आनंद उठाया।










संबंधित समाचार