रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गये विश्वविद्यालय के कुलपति, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह एक शैक्षणिक संस्थान के प्रवर्तक (प्रमोटर) से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हैदराबाद: तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वह एक शैक्षणिक संस्थान के प्रवर्तक (प्रमोटर) से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसीबी ने एक बयान में कहा कि कुलपति के आवास पर एक कमरे में अलमारी से 50 हजार रुपये की ‘‘रिश्वत राशि’’ बरामद की गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘इसलिए निजामाबाद में स्थित तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर को गिरफ्तार किया जायेगा और हैदराबाद में एसीबी मामलों के प्रधान सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा।’’

बयान के अनुसार, मामले की जांच जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुलपति और विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के बीच तेलंगाना विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर हाल में विवाद हो गया था।










संबंधित समाचार