दिग्गज पत्रकार और राजनेता डॉ विजय दर्डा की नई किताब The Churn का विमोचन
तीन बार के सांसद, देश के दिग्गज पत्रकार और लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चैयरमैन डॉ विजय दर्डा गुरूवार को अपनी एक नई किताब के साथ सामने आये। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: तीन बार के सांसद, देश के दिग्गज पत्रकार और लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चैयरमैन डॉ विजय दर्डा गुरूवार को अपनी एक नई किताब के साथ सामने आये। राजधानी दिल्ली का लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब वहां डॉ विजय दर्डा की नई किताब "The Churn" का शानदार विमोचन किया गया।
"The Churn" में डॉ विजय दर्डा ने अपनी राजनैतिक यात्रा सहित मीडिया और जीवन के अनुभवों को बेहद खूबसूरती से उकेरा है।
दिग्गज पत्रकार और राजनेता डॉ विजय दर्डा की नई किताब The Churn का विमोचन, दिग्गज रहे मौजूद#Booklaunch #Drvijaydarda #TheChurn @lokmat @vijayjdarda @prafulkpatel @ShuklaRajiv @DrAshokKMittal @RamdasAthawale @ShahnawazBJP https://t.co/XnIpIwHHaV
यह भी पढ़ें | New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 3, 2025
देश के कई राजनेता और गणमान्य लोग डॉ दर्डा की किताब "The Churn" की लॉंचिंग के गवाह बने।
डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में डॉक्टर दर्डा ने कहा ये किताब उनके राजनैतिक और सामाजिक अनुभवों का मिश्रण है।
एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने कहा कि ये किताब डॉक्टर दर्डा के सफल जीवन का एक सशक्त दस्तावेज है।
यह भी पढ़ें |
डिंपल और अखिलेश यादव की शादी की 25वीं सालगिरह, जानिये दो सितारों के मिलन की अद्भुत कहानी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि इस किताब में बहुत कुछ सीखने लायक है।
बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने लोगों से भी ये किताब पढ़ने की अपील की।
"The Churn" के विमोचन के मौके पर आचार्य लोकेश मुनि, आरपीआई नेता रामदास आठवले, राज्य सभा सांसद अशोक मित्तल, डाइनामइट न्यूज़ के एडिटर इन चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश समेत कई नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।