Nicolas Maduro's रक्षा क्षेत्र में रूस ने दिया वेनजुएला को सहयोग का आश्वासन

डीएन ब्यूरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रूस की यात्रा के बाद कहा है कि रूस रक्षा के क्षेत्र में वेनजुएला का पूरा सहयोग करेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेक्सिको: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रूस की यात्रा के बाद कहा है कि रूस रक्षा के क्षेत्र में वेनजुएला का पूरा सहयोग करेगा। मादुरो ने कहा रक्षा के क्षेत्र में रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हमें पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है। वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन हथियार प्रणालियों में से एक है।

यह भी पढ़ें | International: मातृभूमि की रक्षा के लिए बुलाई गई रक्षा परिषद की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

यह भी पढ़ें: भारत ने जम्मू कश्मीर पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव को खारिज किया

यह भी पढ़ें | Nicolas Maduro: वेनेजुएला का सैन्य अभ्यास एक पहल है सशक्तिकरण के लिए

उन्होंने कहा मैंने पुतिन के साथ बातचीत की और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि वेनजुएला की रक्षा और अखंडता को बरकार रखने में रूस पूरी तरह से उनके साथ है। उल्लेखनीय है कि मादुरो हाल ही में रूस की यात्रा पर गए थे और बुधवार को पुतिन के साथ चर्चा के बाद दोनों राष्ट्रपति आर्थिक और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए है। (वार्ता)










संबंधित समाचार