Maharajganj: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 12 वाहनों के काटे चालान

महराजगंज के मेन चैक पर यातायात विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अनफिट पाए जाने वाले वाहनों पर जुर्माना किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

महराजगंजः 1 नवंबर से यातायात माह प्रारंभ हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए अभी से यातायात सुरक्षा के इंतजाम पूरा करने में विभाग जुट गया है। इसी क्रम के तहत मेन चैक पर यातायात पुलिस (Traffic Police) द्वारा वाहनों को चेक किया गया।

सुबह से प्रारंभ हुए चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) में दोपहर तक कुल 23 वाहन चेक किए गए। इसमें बच्चों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखते हुए खासकर स्कूली वाहनों को प्रमुखता से चेक किया गया। वाहनों में फायर किट से लेकर अन्य सुरक्षा के जरूरी इंतजामों की भी चेकिंग हुई। 

जुर्माना वसूला 

यातायात क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर सड़क दुर्घटना (Road Accident) को कम किए जाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की।

मानक के अनुरूप नियम न पालन करने वाले स्कूली वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए प्रचार सामग्री वितरित की गई। कुल 23 वाहन चेक किए गए, जिसमें 12 वाहन एमबी एक्ट के तहत चालन कर 24000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।   

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/