VDO Recruitment: वीडीओ भर्ती के लिए प्रवेश पत्र शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें भर्ती से जुड़ी अन्य बातें

यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी 2023 की परीक्षा अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रवेश पत्र शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ग्राम पंचायत अधिकारी यानी VDO ने कुछ समय पहले 1468 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें अब प्रवेश पत्र के लिए शुल्क जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। जिसमें प्रवेश पत्र की जरूरत होती है और इसके लिए आपको फीस जमा करनी होगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि भर्ती में 66691 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवेश पत्र के लिए अभ्यर्थी को पहले ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा, तभी उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र जारी करने की सूचना जल्द ही वेबसाइट पर दी जाएगी। आइए आपको भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातते हैं। 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 
भर्ती बोर्ड: यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही है। 
परीक्षा का नाम: UPSSSC VDO परीक्षा, जिसे UP ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा भी कहा जाता है। 
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट के पास 12वीं पास और CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: UPSSSC जल्द ही VDO भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। जो इसी हफ्ते तक हो सकती है। 
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

Published :