Mukhtar Ansari: वाराणसी की MP-MLA कोर्ट मुख्तार अंसारी को आज सुनाएगी सजा, पढ़िये पूरा मामला

माफिया मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोषी करार देते हुए सजा तय की थी। आज वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट सजा का ऐलान करेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 12:04 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को आज आर्म्स एक्ट के मामले में सजा सुनाई जाएगी। वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी को 36 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया था। इसी मामले में आज कोर्ट मुख्तार अंसारी की सजा का ऐलान करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ फर्जी शस्त्र लाइसेंस के मामले में तत्कालीन आयुध क्लर्क गौरी शंकर श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी को दोषी बनाया था। इनमें आयुध क्लर्क गौरीशंकर श्रीवास्तव की साल 2021 में हो मौत हो चुकी है।