वाराणसी: प्रवीण तोड़गिया ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर की पूजा-अर्चना, सरकार पर उठाये सवाल

डीएन संवाददाता

विश्व हिंदू परिषद छोड़ कर नई पार्टी बंनाने वाले हिंदू नेता प्रवीण तोड़गिया वाराणसी पहुँचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने सरकार के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाये। पूरी खबर..

काशी विश्वनाथ मंदिर में  प्रवीण तोड़गिया
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवीण तोड़गिया


वाराणसी: विश्व हिंदू परिषद छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले प्रवीण तोड़गिया बुधवार को वाराणसी पंहुचे। काशी पहुंचने पर तोड़गिया सीधे काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिये पहुंचे जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। 

 

 

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि पूरे भारत में तीन करोड़ बांग्लादेशी हैं। लखनऊ, काशी, कोलकाता आदिश शहरों में भी कई बांग्लादेशी हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि इतने वर्षों में बांग्लादेशियों को वापस क्यों नहीं भेजा गया? उन्होंने कहा कि लिस्ट बनाने से परिणाम नहीं निकलता है, परिणाम उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने से निकलता है।

उन्होंने कहा कि सरकार केवल बातें न बनाये, तीन करोड़ लोगों को बांग्लादेश वापस भेजकर दिखायें। तभी हम समझेंगे कि सरकार कुछ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिये।

प्रवीण तोगड़िया ने पिछले देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों के महिलाओं और बच्चियों के साथ जिस तरह की अपराधिक वारदातों सामने आ रही है, वह काफी चिंताजनक है। सरकार को देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 
 










संबंधित समाचार