वाराणसी: गंगा घाट पर फैशन शो, रणवीर सिंह और कृति सेनन ने 40 मॉडल्स संग बिखेरा जलवा

वाराणसी के गंगा घाट पर आयोजित फैशन शो में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2024, 4:30 PM IST
google-preferred

वाराणसी: बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और कृति सेनन ने वाराणसी में रैंप वॉक करके सभी को अपना दीवाना बना लिया। वाराणसी का गंगा घाट सितारों की चमक से जगमगाया। शिवनगरी काशी में उनके रैंप वॉक के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। काशी में रणवीर  सिंह और कृति सेनन की एक झलक पाने के लिये उनके फैंस और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किये गये बनारसी साड़ी और कपड़ों को प्रमोट करने के लिए  रविवार को काशी के गंगा घाट पर हुए इस फैशन शो में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने जबरदस्त जलवा बिखेरा। इस मौके पर 40 मॉडल्स भी रैंप पर उतरे। 

ये सितारे काशी में जहां-जहां गये, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब हो उठे और उनके करीब जाने को भारी मशक्कत करते दिखे। पुलिस को भी सितारों के फैंस को काबू करने के लिये पसीने बहाने पड़े।

पौराणिक और धार्मिक नगरी पहुंचे बॉलावुड के इन सितारों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये और पूजा-अर्चना भी की। 

इस मौके पर रणवीर सिंह महादेव के जयकारे लगाते दिखे।