काशी विद्यापीठ के दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट

काशी विद्यापीठ में दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशी वाल्मीकि उपाध्याय के समर्थकों ने छात्रावास में रहने वाले अध्यक्ष राहुल दुबे के समर्थकों की पिटाई कर दी, जिससे यहां बवाल मच गया।

Updated : 4 November 2017, 2:35 PM IST
google-preferred

वाराणसी:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ के छात्रों के दो गुट आपस में भिड गये।  मामला इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में कई छात्रों को गम्भीर चोटें भी आई हैं।

यह भी पढे: वाराणसी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ खुला बीएचयू

काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आधिकृत प्रत्याशी वाल्मीकि उपाध्याय के समर्थकों ने छात्रावास में रहने वाले निर्वाचित अध्यक्ष राहुल दुबे के समर्थकों को पीट दिया।

मारपीट से आक्रोशित राहुल दुबे के समर्थक गेट नबंर दो के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सभी छात्र हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने व मामले को सुलझाने का प्रयास किया। 
 

Published : 
  • 4 November 2017, 2:35 PM IST

Related News

No related posts found.