Vande Bharat Metro: जुलाई से वंदे भारत मेट्रो के पटरियों पर दौड़ने की तैयारी, सामने आया फर्स्ट लुक
देश में अब वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो भी पटरियों पर जल्द ही उतरने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश में अब वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो भी पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। भारतीय रेलवे के मुताबिक जुलाई में पहले वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ((First Vande Bharat Metro) का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वंदे भारत मेट्रो का बुधवार के दिन फर्स्ट लुक सामने आया है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयारी हुई। ये नई मेट्रो ट्रेन भगवा और स्याह रंग से सजी हुई है, जो इसे आम मेट्रो से अलग लुक देता है।
यह भी पढ़ें |
Indian Railways: देश की आधुनिक ट्रेन Vande Bharat भटक गई अपना रास्ता, जाना था गोवा, पहुंची गई यहां
वंदे मेट्रो ट्रेन को शुरुआत में मुंबई, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाने की योजना है।
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होगी बल्कि ये अनारक्षित ट्रेन होगी क्योंकि इससे छोटी दूरी तय की जानी है। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन को सबसे पहले मुंबई में चलाने की योजना है।
मुंबई में इस ट्रेन को 12 कोचों के साथ शुरू किया जा सकता है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के डिब्बों के इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग खड़े हो सकें। इसमें भी मेट्रो ट्रेन की तरह ही ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे।
यह भी पढ़ें |
CAB Delhi Protest: जामिया मिलिया सहित दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन आज भी बंद
इस ट्रेन से 100 से 250 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी. पूरी तरह से एसी इस मेट्रो ट्रेन की स्पीड अधिकतम 130 किमी होगी। फिलहाल इसे मध्यप्रदेश या फिर छत्तीसगढ़ में चलाए जाने कोई योजना सामने नहीं आई है।