COVID 19 News in Delhi: दिल्ली में आज से 18+ के लिए वैक्सीनेशन बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग
दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए आज से कोरोना वैक्सीनेशन बंद हो गया है। दिल्ली सरकार ने वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि युवाओं के वैक्सीन के सभी सेंटर बंद होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कहा कि दिल्ली में आज से 18 साल से ऊपर के युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। दिल्ली में रविवार से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Vaccination in Delhi: दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मिलेगी फ्री कोरोना वैक्सीन
कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए हमें कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगानी होगी और उसके लिए हमें देश में वैक्सीन की उपलब्धता तुरंत बढ़ानी होगी। इसके लिए केंद्र सरकार को मेरे चार सुझाव हैं - pic.twitter.com/dNoeDh1vvY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2021
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए हमें वैक्सीन की उपलब्धता देश में तुरंत बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि हमको युवाओं के लिए तुरंत वैक्सीन दी जाए और हमारा वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से चार मांगे भी की है।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: देश में कोरोना टीकाकरण की तैयारियां अंतिम दौर में, आज PM और मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत
केजरीवाल की केंद्र से चार प्रमुख मांगे
- दिल्ली का वैक्सीन का कोटा बढ़ाया जाए और वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
- भारत में विदेशी कंपनियों को वैक्सीन उत्पादन की अनुमति दी जाए। ताकि वैक्सीन की कमी दूर किया जा सके।
- भारत बायोटेक वैक्सीन का अपना फार्मूला दूसरी कंपनियों को देने को तैयार हो गई है। उसे तुरंत दूसरी कंपनियों को दिया जाए। जिससे वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा सके।
- कुछ देशों ने वैक्सीन एकट्ठी कर रखी है उसे भारत सरकार अपने प्रयास से हासिल करे।