कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए 107 उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद के लिए आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2019, 5:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पंजाब ने भर्ती के लिए आवेदन निकाले है। इस पद के लिए 107 उम्मीदवारों को चुना जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 12 हजार रुपये होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद के लिए आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

योगयता 

इस पद पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थान से कम से कम एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही पंजाबी टाइपिंग भी आनी आवश्यक है और स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी आवश्यक है।

आयु सीमा
18 से 37 साल के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग को छूट दी जाती है तो यह फैसला एनआरएचएम के नियमों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की फीस और आखिरी तारीख
आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है और आखिरी तारीख 12 फरवरी 2019 है।

चयन प्रक्रिया 
इस पद के लिए उम्मीदवारों को चयन लिखित परिक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhmpunab.in या bfuhs.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।