बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शुभारंभ

बलरामपुर के एमएलके महाविद्यालय में स्काउट- गाइड के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड हमे स्वालंबन की शिक्षा देता है। पूरी खबर..

Updated : 5 March 2018, 7:58 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय में बीएड पाठ्यक्रम अंतर्गत सोमवार को स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरबी श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ माधव राज दिर्वेदी, विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता डॉ आर के सिंह एवं सांस्कृतिक निर्देशक डॉ नीरजा शुक्ला ने किया।  

इस मौके पर प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड हमे स्वालंबन की शिक्षा देता है। स्वालम्बी व्यक्ति सीमित संसाधनों की परवाह किये बिना ही आने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकता था। 

अतिथियों का स्वागत बीएड विभाग के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, डॉ उषा सिंह एवं राम रहीश ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ पी सी गिरी, डॉ अशोक कुमार, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ प्रखर त्रिपाठी सहित कई प्रवक्ता मौजूद रहे।

Published : 
  • 5 March 2018, 7:58 PM IST

Related News

No related posts found.