झाड़ियों के बीच मिला ये क्या, मच गई अफरा तफरी; पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड़ में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब झाड़ियों के बीच कुछ अजीब से चीज पड़ी हुई देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक का शव झाड़ियों में मिला
युवक का शव झाड़ियों में मिला


लोहाघाट: उत्तराखंड के लोहाघाट क्षेत्र में पाटी ब्लॉक के पोखरी धूनाघाट के जंगल में झाड़ियों के बीच तीन दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक की पहचान सचिन महरा (25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी जनकांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, लोहाघाट थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार सचिन महरा 27 मार्च की शाम अपनी बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 28 मार्च को पाटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

झाड़ियों में मिला शव और बाइक

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़

शनिवार को पोखरी धूनाघाट के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे झाड़ियों में सचिन का शव और उसकी बाइक मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

होली पर घर आया था सचिन

गांव के अशोक सिंह महरा ने बताया कि सचिन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और गुरुग्राम (हरियाणा) के पास एक बेकरी में काम करता था। होली के मौके पर वह घर आया था। एसपी अजय गणपति ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें | Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल

 










संबंधित समाचार