Uttarakhand: बद्रीनाथ मंदिर ने ठंड में ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखिये पांच फीट बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में स्थित देश के चार धामों में से प्रमुख बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फवारी से वहां की वादियों ने सफेद चादर ओढ ली है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

बर्फवारी से बदला भगवान बद्रीनाथ मंदिर का नजारा
बर्फवारी से बदला भगवान बद्रीनाथ मंदिर का नजारा


देहरादून: देश के चार धामों में से प्रमुख धाम बद्रीनाथ धाम में आजकल जमकर बर्फवारी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से यहां हो रही लगातार बर्फवारी के कारण भगवान विष्णु के इस मंदिर ने कड़ाके की ठंड के बीच बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है। बर्फ के कारण मंदिर का नजारा मनमोहक और अद्भुत हो गया है। शीतकाल में बर्फवारी के कारण कई बार मंदिर पूरे बर्फ की चागर ओढ़ लेता है। आने वाले दिनों में यहां और ज्यादा बर्फवारी की संभावना है। बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये शीतकाल में बंद रहते हैं।

देश और उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में स्थित बद्रीनाथ और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हिमपात हो रहा है, जिस कारण यहां की वादियां पांच फीट बर्फ से ढक गई है। बर्फवारी के कारण इन वादियों का नजारा और भी खूबसूरत और मनमोहक हो जाता है।

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। इसके लिये मौसम विभाद द्वारा इन पहाड़ी जिलों के लिये येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। पहाड़ों में आजकल बर्फवारी के कारण कड़ाके की ठंड हो रही है। पहाड़ों से शीतलहर चलने के कारण देश के मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है।










संबंधित समाचार