Heavy Rainfall in Chamoli: चमोली में भारी बारिश से कई गधेरे उफान पर, सड़कें अवरुद्ध, थराली में मलबे में धंसी कई गाड़ियां

उत्तराखंड के चमोली जनपद में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 8:12 PM IST
google-preferred

कर्णप्रयाग: उत्तराखंड के चमोली जनपद में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं है। थराली में कई वाहन मलबे में दब गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थराली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश कहर बनकर बरसी। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बहने वाले नाले अचानक उफान पर आ गए हैं। बीआरओ सड़क को खोलने में जुटा हुआ है।

थराली-देवाल मोटरमार्ग पर रामलीला मैदान के समीप सिपाही गधेरे से आये उफान के कारण दो वाहन, एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो मलबे में दब गई। 

मलबे में धंसी कार

कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप अवरुद्ध हो गया। 

बीआरओ जुटा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा हुआ है। वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग के कल तक ही खुलने के आसार हैं।आसमानी बिजली चमकने और तेज  हवा गर्जना से लोग डरे हुए है। 

Published : 
  • 9 April 2025, 8:12 PM IST