

उत्तराखंड के चमोली जनपद में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कर्णप्रयाग: उत्तराखंड के चमोली जनपद में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं है। थराली में कई वाहन मलबे में दब गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थराली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश कहर बनकर बरसी। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बहने वाले नाले अचानक उफान पर आ गए हैं। बीआरओ सड़क को खोलने में जुटा हुआ है।
उत्तराखंड के चमोली जनपद में आसमानी आफत
➡️बुधवार शाम को थराली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
➡️थराली रामलीला मैदान के समीप सिपाही गदेरा उफान पर
➡️दो वाहन, एक कार और एक स्कोर्पियो मलबे में दबी
➡️कई नाले उफान पर, थराली-ग्वालदम मार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध… pic.twitter.com/rnhL0735r7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 9, 2025
थराली-देवाल मोटरमार्ग पर रामलीला मैदान के समीप सिपाही गधेरे से आये उफान के कारण दो वाहन, एक आल्टो कार और एक स्कोर्पियो मलबे में दब गई।
कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप अवरुद्ध हो गया।
बीआरओ जुटा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा हुआ है। वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग के कल तक ही खुलने के आसार हैं।आसमानी बिजली चमकने और तेज हवा गर्जना से लोग डरे हुए है।