Uttarakhand: उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को मिला नए साल का बड़ा तोहफा, जानिए क्या है खास न्यू ईयर गिफ्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है वो तोहफा

उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को मिला नए साल का तोहफा (फाइल फोटो)
उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को मिला नए साल का तोहफा (फाइल फोटो)


नैनीतालः नए साल में उत्तराखंड पुलिस को एक नया तोहफा मिलने वाला है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को ये खास न्यू ईयर गिफ्ट दिया है।

एक जनवरी से पहाड़ी जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। पुलिसकर्मियों के मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर 1 जनवरी 2021 से 09 पर्वतीय जनपदों में थाना,चौकी,पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के डीजीपी ने जारी किए निर्देश

बता दें कि इसके साथ ही आईपीएस अशोक कुमार ने कहा है कि- साप्ताहिक विश्राम के दौरान पुलिसकर्मी नियुक्ति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और वह रिजर्व ड्यूटी पर समझा जाएगा। पहले चरण में पहाड़ी जिलों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है।










संबंधित समाचार