Uttarakhand News: ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस जीप, सिक्योरिटी गार्ड हटाते रहे स्ट्रेचर

डीएन ब्यूरो

ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लेटे मरीजों के बीच पुलिस ने जीप घुसा दी। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऋषिकेश AIIMS में घुसी पुलिस जीप
ऋषिकेश AIIMS में घुसी पुलिस जीप


ऋषिकेश: सोशल मीडिया पर ऋषिकेश AIIMS का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां वार्ड चारों तरफ लेटे मरीजों के बीच पुलिस ने जीप घुसा दी। पुलिस की जीप को देख मरीज हैरान रह गए। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड सीटी बजाकर स्ट्रेचर हटाते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 19 मई की शाम एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चल रही थी। उसी दौरान सर्जरी विभाग में तैनात महिला डॉक्टर के साथ नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़छाड़ कर दी थी।

यह भी पढ़ें | उत्तराखण्ड: ऋषिकेश AIIMS के चौथे फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड के अंदर क्यों और कैसे पहुंची पुलिस की गाड़ी

इस मामले को लेकर विरोध करते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। एम्स के डॉक्टरों ने डीन कार्यालय का घेराव भी किया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 21 मई को कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित डॉक्टर ने लिखित तहरीर देकर कहा कि 19 मई को ट्रॉमा ओटी कॉम्प्लेक्स एम्स में नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया और धमकी दी। तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी के पिता इलाज के लिये ऋषिकेश के एम्स में भर्ती










संबंधित समाचार