Uttarakhand News: चार धाम यात्रा से पहले हुई इन्फ्लूएंजा वायरस की एंट्री, जानें किसको है इससे खतरा

30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरु होने वाली है। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं लेकिन इस बार एक वायरस की एंट्री की खबर ने सबको डरा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 12:31 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: इस बार 2025 में चार धाम की यात्रा इसी महीने यानी 30 अप्रैल से शुरु होने वाला है लेकिन उससे पहले ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच उत्तराखंड में एक वायरस ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड के घोड़े और खच्चरों में घातक इन्फ्लूएंजा वायरस मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  वायरस मिलने की खबर लोगों के बीच एक चिंता का विषय बनी हुई है। 2 मई से केदारनाथ धाम और 4 मई से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इससे पहले घोड़े और खच्चरों  में इन्फ्लूएंजा वायरस मिलने के बाद से प्रशासन काफी सतर्क हो चुकी है। सरकार ने इस आने वाले खतरे को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

हर कोई जानना चाहता है कि यह वायरस कितना खतरनाक है तो चलिए जानते हैं इस वायरस के बारे में, इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक वायरल इन्फेक्शन है, जो हल्के से लेकर गंभीर लक्षणों को पैदा कर सकता है। 

इससे संक्रमित मरीजों को खांसी, बुखार, गले में खराश, बदन दर्द जैसी परेशानी होती है। वहीं, कुछ लोगों के लिए यह काफी खतरनाक भी शामिल हो सकता है। मुख्य रूप से 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, डायबिटीज, अस्थमा, हार्ट डिजीज वाले मरीजों और अन्य कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसके फैलने का खतरा और गंभीर होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है।