

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार जिलों में बड़ा बदलाव किया है। सीएम धामी ने चार प्रमुख जिलों—हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर—के विभिन्न स्थानों के नाम बदल दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक बड़े निर्णय में राज्य के चार प्रमुख जिलों—हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर—के विभिन्न स्थानों के नाम बदल दियें। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य जनभावना, भारतीय संस्कृति और देश की गौरवशाली विरासत को संजोना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस निर्णय के तहत हरिद्वार जिले में 17 स्थानों के नाम बदले गए-
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के स्थानों के नाम हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक होने चाहिए। यह बदलाव नई पीढ़ी को अपने इतिहास से जुड़ने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब उत्तराखंड सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में भी कई स्थानों के नाम बदलकर उन्हें सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व देने की पहल की थी। इससे पहले भी सरकार ने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदले हैं, जिससे स्थानीय लोगों में सामूहिक पहचान का भाव मजबूत हुआ है।