Uttarakhand: जानिए विधानसभा में कब होगा पेश समान नागरिक संहिता पर विधेयक

उत्तराखंड विधानसभा के सोमवार से शुरू विशेष सत्र के दौरान राज्य सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक पेश करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के सोमवार से शुरू विशेष सत्र के दौरान राज्य सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक पेश करेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को यूसीसी पर विधेयक पेश किया जाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने रविवार को यूसीसी मसौदे को स्वीकार करते हुए उसे विधेयक के रूप में छह फरवरी को सदन के पटल पर रखे जाने को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को दी मंजूरी, राज्य विधानसभा में पेश होगा बिल

चार खंडों में 740 पृष्ठों के इस मसौदे को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सौंपा था।

वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जनता से किए गए प्रमुख वादों में यूसीसी पर अधिनियम बनाकर उसे प्रदेश में लागू करना भी शामिल था।

यह भी पढ़ें: पौड़ी में जंगली जानवर ने बच्चे को बनाया शिकार

वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड राज्य में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने का इतिहास रचने के बाद भाजपा ने मार्च 2022 में सरकार गठन के तत्काल बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन को मंजूरी दे दी थी।

कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही यूसीसी लागू है।

यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों।

Published : 
  • 5 February 2024, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement