उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग

उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा की मांग को लेकर हल्द्वानी में आज कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में पहाड़ी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट तिराहा पर एकत्र कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और बिहार महोत्सव रद्द करने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस समय राज्य में भिटौली का पावन समय चल रहा है, जो उत्तराखंड की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है। इस अवसर पर बहनों और माताओं को भिटौली देने की परंपरा निभाई जाती है, जिसे परिवारों के बीच प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है।

ऐसे समय में सरकार द्वारा बिहार महोत्सव का आयोजन करना स्थानीय भावनाओं के साथ छेड़छाड़ है और यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का अपमान है।

भावनाओं का सम्मान करने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से बिहार महोत्सव को तत्काल रद्द करने और उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भिटोली का समय मां-बहनों के सम्मान का समय होता है और इस दौरान हमारी संस्कृति के खिलाफ कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। "हम अपनी परंपराओं से समझौता नहीं करेंगे।"