उत्तराखंड में भी पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, लगेगा भारी जुर्माना

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में बुधवार से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर सरकार ने पाबंदी लगा दी गयी है। अगर कोई भी इसका प्रयोग करते पाया गया तो उस पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकेगा। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: उत्तराखंड में आज से पॉलीथिन के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गयी है। अगर कोई भी इसका प्रयोग करते पाया गया तो उस पर 500 से 5 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। महाराष्ट्र और यूपी में पालीथीन पर रोक के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में पालीथीन पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में भयंकर बारिश बनी आफत, लोगों का जीना हुआ दुश्वार, 7 की मौत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड में 31 जुलाई के बाद से पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंधित लगाने की घोषणा की थी। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आज से पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय किया है। साथ ही उन्होंने थोक विक्रेताओं से आग्रह किया कि थोक में लगा हुआ पालीथीन जल्द से जल्द खत्म करें, क्योंकि सरकार अब सभी लोगों से सख्ती से निपटने वाली है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में बारिश को लेकर हाई अलर्ट, इन आठ जिलों में फिर कहर बरपा सकती है बारिश

सीएम ने कहा कि पॉलीथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु एवं पक्षियों को भी बहुत हानि पहुंचती है। सीएम ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बना दिया है।
 










संबंधित समाचार