देहरादून: उत्‍तराखंड में भारी बारिश से फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त

उत्‍तराखंड के चमोली जिले में उस समय अफरा- तफरी मच गयी, जब वहां भारी बारिश के कारण बादल फट गया, जिसकी चपेट में आने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2018, 6:51 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्‍तराखंड के चमोली जिले में उस समय अफरा- तफरी मच गयी, जब वहां बादल फट गया। बादल फटने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, घायलों को ग्रामीणों का सहायता से अस्पताल ले जाया गया।  साथ ही इस हादसे में चार मवेशियों की भी मौत गयी।

यह घटना चमोली जिले के सुनाली गांव के ऊपर पेरा तोक में  हुई। जहां बादल फटने से कम से कम पांच मकान चपेट में आ गए, जिससे घर में सो रहे ग्रामीण घायल हो गए।

जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने बताया कि मौके पर आपदा राहत टीम को रवाना कर दिया गया। यदि अगर किसी अन्य चीज की जरूरत पड़ती है तो वह भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।