Chamoli Glacier Burst: मौत की सुरंग में जिंदगी की तलाश जारी, 204 अब भी लापता, 35 शवों में 25 की शिनाख्त नहीं, ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के पांचवे दिन भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। अब भी 204 लोग लापता है। जानिये घटना से जुड़ा ताजा अपडेट

रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी आईटीबीपी की टीम
रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी आईटीबीपी की टीम


देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के पांचवें दिन भी राहत और बचाव के कार्य जारी है। टनल में अब भी अब भी 204 लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है। टनल में अब भी 25 से 35 लोगों के फंसे होने की खबरें है, जिनके लिये दिन रात रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्र के साथ ही अलकनन्दा नदी के तटों पर भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक आपदा में अब भी 204 लोग लापत हैं। अब तक बरामद किये गये कुल 35 शवों में से 10 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लापता लोगों मे 169 लोगों की खोजबीन जारी है। इस हादसे में 184 पशुहानि भी हुई।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज खुद चमोली जिले के तपोवन सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने पहुंचीं राज्यपाल ने इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली।

सीएम रावत ने आपदा प्रबंधन सचिव को अज्ञात शवों के DNA रिकार्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।

उत्तराखंड के चमोली में तपोवन सुरंग के अंदर बचाव कार्य लगातार जारी है। ITBP के डीआईजी अपर्ण कुमार ने बताया- अभी भी सुरंग के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका है। NTPC की टीम वर्टिकल ड्रिलिंग कर उनका पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कल तक मलबा निकालने का काम किया जा रहा था। सुरंग के अंदर का हाल जानने के लिए हमने ड्रिलिंग भी शुरू किया। लेकिन मशीन टूट जाने की वजह से काम थोड़े समय के लिए रूक गया था।










संबंधित समाचार