

बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव में नल से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव में नल से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ने गांव के ही सूरज राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा कमलेश (24) का सोमवार को गांव के ही कुछ युवकों से नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था।
श्रीवास्तव ने बताया कि इसी विवाद के चलते कमलेश को खेत से लौटते समय गांव के ही सूरज राठौर ने जाति सूचक गालियां देते हुए घेर लिया और डंडे से प्रहार कर दिया जिससे कमलेश घायल होकर गिर गया।
उन्होंने तहरीर के हवाले से बताया कि कमलेश को गंभीर अवस्था में बदायूं ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में नामजद सूरज राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No related posts found.