Uttar Pradesh: सोनभद्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा युवक, हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में रविवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित गजराज नगर बिल्ली गांव में एक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे युवक का शरीर पूरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को ओबरा स्थित परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मामला ओबरा थाना क्षेत्र स्थित गजराज नगर बिल्ली गांव का है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सोनभद्र में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में मचा हड़कंप

परिजनों ने घटना के बाबत बताया कि घायल युवक का नाम अंकित मिश्रा (25) पुत्र स्वर्गीय राजेश मिश्रा बिल्ली गांव का निवासी है । युवक रविवार को अपने बुआ के यहां आया था। इस दौरान बैडमिंटन खेलने वाली कॉक छत से उतारने चढ़ा था और 33 केवी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से झुलस गया। 

ओबरा परियोजना में तैनात डॉ. मधुबाला ने बताया कि एक गंभीर रुप से झुलसे युवक को  लगभग 10 बजे अस्पताल में लाया गया जिसका शरीर पूरी तरीके से जल गया था।  बीपी भी लो था। उसी के हिसाब से ट्रीटमेंट किया गया। हॉस्पिटल में बर्न यूनिट न होने की वजह से मरीज को मलहम पट्टी और प्राथमिक उपचार करके के बाद आगे के लिए रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

पावर प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि परियोजना में बिजली उत्पादन होता है और कर्मचारियों को बिजली के झटके से हमेशा दो चार होना पड़ता है। लेकिन परियोजना अस्पताल में बर्न यूनिट न होना सवालिया निशान खड़ा होता है।










संबंधित समाचार