Uttar Pradesh: रेल की टूटी पटरी देख युवक ने दिखाई दिलेरी, किया ये काम, बचाई कई लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक की बहादुरी की वजह से कई लोगों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 February 2023, 5:31 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक की बहादुरी की वजह से कई लोगों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। गाजीपुर में रेल पटरी का एक हिस्सा टूटा हुआ था, जिसे एक युवक ने देख लिया और बिना किसी देरी के लाइनमैन के पास गया और तेज रफ्तार आती ट्रेन को लाल झंडी दिखा कर रेक दिया। लाल झंडी दिखाने के बाद ट्रेन रुक गई। हालांकि ट्रेक के अचानक रूकने से सभी यात्री परेशान हो गए। 

इसके बाद टूटी पटरी को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई। युवक की इस बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 6 बजे महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन दरौली और जमानियां रेलवे स्टेशन के बीच गुजरने के बाद गढ़ही गांव के पास रेल पटरी अप लाइन में टूटी गई थी। 

गढ़ही गांव निवासी श्रवण तभी रेल पटरी की ओर जा रहे थे यहां उनकी नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी। वहीं अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल को आते देख लिया। इसके बाद उन्होंने बिना किसी देरी के भागते हुए लाइन मैन के पास गए और उनसे लाल झंडी लेकर तेज रफ्तार आ रही ट्रेन को लाल झंडी दिखाने लगे जिसके बाद आधी बोगी टूटी रेल पटरी को पास कर रुक गई।

ट्रेन रुकने रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी को दुरुस्त किया, इस काम एक घंटे का समय लगा। पटरी के दुरुस्त होने के बाद ट्रेन वहां से रवाना किया गया। 

Published : 
  • 8 February 2023, 5:31 PM IST

Advertisement
Advertisement