

यूपी के भदोही में गुरुवार सुबह-सुबह एक दुखद घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भदोही: जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह-सुबह एक घटना से हाहाकार मच गया। जद्दोपुर गांव की एक महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में छलांग लगी दी। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने चारों की तलाश शुरु कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तालाब में डूबने वालों की पहचान अन्नू देवी (35) और उनके तीन बच्चे दीक्षा (8), सूर्यांश (6)और दिव्यांश (3) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांव से गोताखोरों की टीम को बुलाई। गोताखोरों की टीम चारों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके बारे में ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है...