

उत्तर प्रदेश से एक बहुत ही अजीब घटना सामने आई है। यहां ट्रेन का ड्राइवर स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करके सोने चला गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में सवार लोगों को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ इसलिए घंटों इंतजार पड़ा क्योंकि ट्रेन का ड्राइवर सो रहा था। शुक्रवार को बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी करके सोने चला गया। जिसके बाद ये ट्रेन करीब ढाई घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही और यात्रियों को इतना लंबा इंतजार करना पड़ा।
घटनाक्रम के अनुसार, गुरुवार को बालामऊ पैसेंजर ट्रेन साढ़े तीन घंटे लेट शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रात 1 बजे पहुंची थी। जो ड्राइवर बालामऊ से ट्रेन लेकर शाहजहांपुर आया था, उसी ड्राइवर को सुबह 7 बजे इस ट्रेन को बालामऊ लेकर जाना था। लेकिन रात को इतनी देर से आने की वजह से ट्रेन के ड्राइवर की नींद पूरी नहीं हो पाई। जिसकी वजह से शुक्रवार की सुबह ड्राइवर ने ट्रेन ले जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब तक उसकी नींद पूरी हो जाती तब तक वो ट्रेन लेकर नहीं जाएगा।
इस मामले में शाहजहांपुर रेलवे अधीक्षक ने बताया कि रोजा जंक्शन में रात को आराम करने के बाद सुबह वहीं ड्राइवर ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात को नींद पूरी ना होने की वजह से ट्रेन के ड्राइवर ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।