Uttar Pradesh: बलिया के मौसम ने बदला मिजाज, गरज के साथ झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे सूखे

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मौसम ने बुधवार को अचानक करवट बदली और जिले में झमाझम बारिश होने लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 1:22 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के मौसम में बुधवार को बड़ा बदलाव आया। मौसम ने अचानक करवट बदल डाली। जनपद के कई क्षेत्रों में गरज के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के कारण बढ़ते तापमान से जहां लोगों को राहत मिली वहीं किसानों के चेहरे सूख गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तेज बारिश के कारण जनपद की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिस कारण आम जनता का आवागमन प्रभावित हुआ। 

बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की कई तरह की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। चना, मसूर समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान होने के डर से किसानों के चेहरे सूख गये। 

बलिया के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने के कारण जनपद में एक बार फिर गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है।

Published : 
  • 20 March 2024, 1:22 PM IST