Uttar Pradesh: यूपी सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिली ये सौगात

यूपी सरकार के कर्मचारियों के लिए दीपावली के मौके पर खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 9:07 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) ने त्योहारों (Festivals) के मद्देनजर राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने दिवाली (Diwali) से पहले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) का वेतन (Salary) खाते में डालने का आदेश जारी किया है। यानी 30 अक्तूबर तक वेतन खातों में पहुंच जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश में शिक्षक सहित करीब 14 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर हैं। वेतन और पेंशन पर हर महीने सरकार का लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होता है।

यूपी के कर्मचारियों को मिली खुशी

अपर मुख्य सचिव वित्त ने जारी किया शासनादेश

जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने वर्ष के सबसे बड़े त्योहार को देखते हुए वेतन समय से पहले जारी करने की मांग की थी। सोमवार को अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया।

30 अक्तूबर तक आयेगी खाते में सैलरी

शासनादेश के मुताबिक 31 अक्तूबर दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के पर्व पर अवकाश होने के कारण अक्तूबर माह का वेतन व पेंशन 30 अक्तूबर को जारी कर दिया दिया जाएगा। 

इसका लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन भी 30 अक्तूबर को आएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/