Uttar Pradesh: यूपी के बस्ती जेल में बंद अविवाहित युवती मिली गर्भवती, जानिये कैसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जेल में बंद एक अविवाहित युवती को गर्भवती पाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 January 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

बस्ती: जनपद की जेल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जेल में बंद एक अविवाहित युवती को गर्भवती पाया गया है। युवती मारपीट के मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल में बंद है। गर्भवती युवती को हॉस्पिटल भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जेल में बंद युवती को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसको अस्पताल में जांच के लिए भेजा। वहां से उसे ओपेक हॉस्पिटल कैली भेजा गया, जहां अल्ट्रासाउंड से उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई। 

जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने अपनी गर्भावस्था की जानकारी को छिपाए रखा था। अब युवती की पूरी देखभाल की जा रही है और उसे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस घटना ने जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं, क्योंकि जब युवती जेल में आई थी, तो उसके गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच के लिए सीएमओ ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है।
 

Published : 
  • 7 January 2025, 7:00 PM IST