

यूपी के बहराइच में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: यूपी बहराइच (Bahraich) में शुक्रवार को बड़े हादसे (Accident) की खबर सामने आयी है। जरवलरोड थाना क्षेत्र में दो महिलाओं (Women) की ट्रेन (Train) से कटकर मौत (Dead) हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस (Railway Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना जरवलरोड थाना क्षेत्र का (Jarwalroad police station area) है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे नित्य क्रिया के लिए रेलवे ट्रैक को पार करते समय लखनऊ से गोंडा की ओर आ रही ट्रेन को देखकर दोनों महिलाएं दूसरी पटरी पर ही खड़ी होकर ट्रेन जाने का इंतजार करने लगीं। तभी दूसरी रेलवे लाइन पर गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन को नहीं देख पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गईं और दोनों महिलाओं की कट कर दर्दनाक मौत हो गई।
मृत महिलाओं की पहचान झुकिया निवासी शाहजहां (42) पत्नी अनीस, दूसरी झुकिया निवासी सलमा (40) पत्नी निजामुद्दीन के रुप में हुई है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/