Uttar Pradesh: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट आई स्कूली छात्र, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक छात्र की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 6:39 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर:  उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक छात्र की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैपुरा और बिरोही रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की चपेट में आन से कक्षा दस के छात्र की मृत्यु हो गयी। 

रामपुर गांव निवासी आशीष बिंद का पुत्र आकाश बिंद की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही थी। 

वह सुबह लगभग दस बजे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। (वार्ता)