यूपी के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी रविवार को दिल्ली में थे। इस दौरान राज्य सरकार के कामकाज एवं उनके विभाग के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने उनका विशेष साक्षात्कार किया। पूरा इंटरव्यू..



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रमोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार ने सूबे के बुनकरों और उनके परिवार की मदद के लिये कई नये कदम उठाये है। बुनकरों के बच्चों को शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर करना उनके सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है ।

पचौरी ने कहा कि खादी के क्षेत्र में हमने राज्य में कई नई बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध कराई है, भाजपा सरकार बनने के बाद खादी पर दी जाने छूट को बढाकर 10 से 15 प्रतिशत कर दिया गया है। महिला बुनकरों के उत्थान के लिये हमारी सरकार द्वारा सूत काटने वाली महिलाओं को 5 प्रतिशत का अनुदान सीधे उनके खातों में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सोलर खादी पर भी छूट दी है। उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा इकलौता राज्य है, जहां सोलर चरखे से बने उत्पादों पर छूट दी जा रही है । 

ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि खादी के निर्माण से आज प्रदेश मे जींस से लेकर जनेऊ तक का उत्पादन किया जा रहा है। राजघानी लखनऊ मे खादी को बढावा देने के लिए कई शापिंग मॉल में इनकी बिक्री सुनिश्चित की जा रही है। खादी से हमारे देश की पहचान विदेशों मे बनी हुई है। इससे बने उत्पाद विश्व मे चर्चित व लोकप्रिय है। हमारी सरकार इन सबको बखूबी बढ़ावा दे रही है।

 आगामी 21-22 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले होने वाले इन्वेस्टर्स समिट 2018 के बारे में पचौरी ने कहा कि इससे राज्य और देश में खादी के विकास में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। उनका कहना है कि इन्वेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश में उघोगपतियों द्वारा लगभग 5000 करोड़ का निवेश किये जाने का अनुमान है, जिससे प्रदेश मे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।










संबंधित समाचार