Uttar Pradesh: निकाय चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुटी सपा, बैठक में लिये गये अहम फैसले

उत्तर प्रदेश के आगामी नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक बुलाई। जिसमें निकाय चुनाव की रणनीति अहम फैसले लिये गये। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2022, 2:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक के दौरान नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नाम निश्चित किया गया।

समाजवादी पार्टी के द्वारा जारी किए गए निर्देश पत्र के अनुसार पार्टी द्वारा नामित किए गए पर्यवेक्षकों को विशेष कार्य करने का आदेश दिया है। पर्यवेक्षकों को नवगठित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में वार्ड निर्धारण व परिसीमन कार्य को दुरुस्त करवाना, पिछड़ी जाति की गणना के लिए रैपिड सर्वे के काम में गड़बड़ी को ठीक करने, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नाम कटवाने, नाम संशोधन करने का कार्य किया जाएगा। ये सभी कार्य पार्टी के हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

बता दें कि यूपी में निकाय चुनावों की अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई थी। निकाय चुनाव नवंबर में होंगे।