Uttar Pradesh: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के कारण अयोध्या में सावन मेले पर प्रतिबंध, इन लोगों की एंट्री बैन

डीएन ब्यूरो

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना का कारण इस बार अयोध्या में सावन मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही बाहर के श्रद्धालुओं पर भी बैन लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अयोध्याः कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यूपी सरकार ने इस साल सावन के मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीसरी लहर की संभावना के चलते बाहर के श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाकी जो स्थानीय श्रद्धालु है वह मंदिरों में दर्शन पूजन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण से पर्यटन सेक्टर को मिलेगा फायदा, जानें कैसे

जिला प्रशासन के साथ-साथ अयोध्या के संतों महंतों ने भी लोगों से अपील की है कि भगवान राम के प्रति अपने घरों से ही आस्था निवेदित करें। अयोध्या ना आएं। सावन मेले पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई बाहरी श्रद्धालु आता है तो 3 दिन की RT-PCR रिपोर्ट जिला प्रशासन को दिखानी होगी। 

यह भी पढ़ें | National Highway 28: अब गोरखपुर से लखनऊ की राह होगी और आसान, इस खास प्रोजेक्ट पर लगी मुहर

इस बारे में डीएम का कहना है कि बाहरी श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन जो स्थानीय श्रद्धालु हैं, वह आम दिनों की तरह मंदिरों में दर्शन पूजन कर सकते हैं। उनका कहा है कि सावन के महीने में इस मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है। इस साल कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। फिलहाल पूरी अयोध्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि बाहरी श्रद्धालु अयोध्या ना आ सकें। 










संबंधित समाचार