Uttar Pradesh: लॉकडाउन को लेकर यूपी के निवासियों को मिली राहत, अब सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए पूरी अपडेट

वीकेंड कर्फ्यू को लेकर यूपी सरकार ने एक बड़ा कादम उठाया है। लोगों को बड़ी राहत दी गई है। अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा, शनिवार को तमाम तरह के काम किए जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 August 2021, 6:08 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोगों को वीकेंड कर्फ्यू को लेकर बड़ी राहत मिली है। यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सिर्फ रविवार तक ही कोरोना कर्फ्यू को सीमित रखा है। अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा, शनिवार को तमाम तरह के काम किए जा सकेंगे। अभी तक यूपी में दो दिन पाबंदियां रहती थीं। लेकिन अब सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू रहेगा।

बता दें कि बुधवार को टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है। सीएम ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे। नई व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

आदेश की कॉपी

बता दें कि प्रदेश के तमाम व्यापारी मांग कर रहे थे कि सरकार वीकेंड कर्फ्यू से मुक्ति दे क्योंकि ज्यादातर नौकरी पेशे वाले लोग शनिवार और रविवार को ही खरीदारी के लिए आते हैं। व्यापारियों का कहना था कि उनके काम पर इसका असर पड़ रह है। जिसके बाद राज्य सरकार बाद ये फैसला लिया गया है। 

Published : 
  • 11 August 2021, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.