

यूपी के सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में 7 जून को मानहानि के एक केस में राहुल गांधी को पेश होना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुल्तानपुर: यूपी के सुलतानपुर में मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अब आगामी 7 जून को सुनवाई होगी। एमपी/एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के मानहानि मामले को लेकर आज सोमवार को पेश ना होने पर उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने न्यायालय के समक्ष हाजिरी माफी का प्रार्थना-पत्र देते हुए कहा कि राहुल लोकसभा चुनाव के कारण पटना में व्यस्त हैं, इसलिए वो कोर्ट में पेश नहीं हो सके। जिस पर न्यायालय ने राहुल गांधी के पेश होने के लिए 7 जून की तारीख मुकर्र की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल दीवानी के एमपी/एमएलए कोर्ट में इसकी पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है। राहुल गांधी इस मामले में 20 फरवरी 2024 से जमानत पर चल रहे हैं। पिछली कई पेशी से वो अनुपस्थित चल रहे हैं। आज (सोमवार) इस केस में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में सुनवाई थी, लेकिन एमपी/एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के पेश ना होने पर इस मामले में 7 जून की तारीख मुकर्र की है।
गौरतलब हो कि यह मामला करीब साढ़े पांच वर्ष पूर्व का है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने यहां के दीवानी स्थित एमपी/ एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था, जिसमें बीते नवंबर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की एक जनसभा में राहुल गांधी की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया गया था। इसको लेकर पूर्व कोआपरेटिव चेयरमैन और बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करवाया था। ये केस सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है। इसी में राहुल गांधी को पेश होना था।
बहरहाल इस मामले में बीते 20 फरवरी को राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे और अपनी जमानत करवा ली थी। इसी मामले में अब 7 जून को सुनवाई होगी। ऐसे में राहुल को कोर्ट में मौजूद रहना होगा।