उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 November 2023, 3:19 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्‍या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव का रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग मिश्रा 23 नवंबर की रात एक शादी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम उसका शव घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक तालाब में पाया गया, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और तालाब के किनारे खून के धब्बे पाए गए।

उन्‍होंने बताया कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 26 November 2023, 3:19 PM IST

Advertisement
Advertisement