UP Police: प्रेमी युगल से घूस लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने थानाध्यक्ष सहित और दो सिपाहियों को किया निलंबित
पहले पुलिस की तरफ से 2 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन फिर मामला 65 हजार पर फिक्स हो गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिद्धार्थनगर: जिले के कठेला पुलिस थानाध्यक्ष को एक प्रेमी युगल से घूस लेना को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने घूस लेने के आरोपी थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Nancy Pelosi in Taiwan: नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने दी ये चेतावनी, जानिये क्या कहा
पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी और इटावा के विधायक माता प्रसाद पांडेय की शिकायत पर एक्शन लेते हुए मामले की जांच करवाई, जिसके बाद मामले की सच सामने आया।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: दहेज की मांग से परेशान महिला पहुंची पुलिस के पास, पति समेत परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज
जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कठेला थाना प्रभारी सौदागर राय, आरक्षी पन्नालाल व मुख्य आरक्षी सुरेश वरुण को निलंबित कर दिया। वहीं मामले की जांच सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव को सौंप दी गई है।
ये है मामला
एक हफ्ते पहले हीरखास गांव का लड़का और नरवलिया गांव की एक लड़की के साथ कहीं जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें प्रेमी युगल समझकर पकड़ लिया और उन्हें थाने लाई। हालांकि दोनों के बीच शादी तय हो चुकी थी। पुलिस ने लड़की को तो छोड़ दिया लेकिन युवक को छोड़ने के लिए पैसे की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें |
Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल
पहले पुलिस की तरफ से 2 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन फिर मामला 65 हजार पर फिक्स हो गया। लड़के के पिरवार वाले ने मुंबई से पैसे भेजे, जिसके बाद उसे छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: Covid-19 in India: जानिये, देश में अब तक कितने लोग हुए कोरोना मुक्त, पढ़िये ये ताजा अपडेट
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पहली जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, जिसके बाज उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामल की आगे की जांच सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव को सौंपी गई है।