Uttar Pradesh: मथुरा में एटीएम मशीन लूटने के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की छाता पुलिस ने एटीएम मशीन तोड़कर नगदी लूटने का प्रयास करने के आरोप में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मथुरा में एटीएम मशीन  लूटने के आरोपियों  के साथ पुलिस मुठभेड़
मथुरा में एटीएम मशीन लूटने के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की छाता पुलिस ने एटीएम मशीन तोड़कर नगदी लूटने का प्रयास करने के आरोप में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस ने लूट मामले में आरोपी शिवम और प्रमोद को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | मथुरा के जंगल में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पूरा अपडेट

उन्‍होंने बताया कि गत 25 अक्टूबर को छाता स्थित केनरा बैंक के एटीएम की मशीन तोड़कर बदमाशों ने नगदी लूटने का प्रयास किया था। इस संबंध में बैंक प्रबंधक दीपक रावत ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बिसेन ने बताया कि छाता पुलिस ने सर्विलांस एवं स्वॉट टीम के सहयोग से बदमाशों के मोबाइल फोन से उनकी ‘लोकेशन’ पता की और बृहस्‍पतिवार रात गोवर्धन चौराहे के खानपुर के पास उन्हें घेर लिया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: एसटीएफ ने कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी, इस पर पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार