Uttar Pradesh: गौतम बुद्ध नगर में तेज बारिश और बाढ़ से हाहाकार, कई क्षेत्र जलमग्न, स्कूलें बंद

डीएन ब्यूरो

गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण स्कूल बंद
तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण स्कूल बंद


नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सुबह से तेज बारिश हो रही है।

उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिविरों में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार