Uttar Pradesh: हर घर में है एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी, जानिये यूपी के इस गांव की दिलचस्प कहानी
बेरोजगारी के इस दौर में उत्तर प्रदेश के अंदर एक ऐसा अनोखा गांव है जहां हर घर के लोग सरकारी नौकरी में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
संतकबीर नगर: आज के बेरोजगारी के दौर में जहां लोगों में नौकरी को लेकर होड़ लगी रहती हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां हर घर के लोग सरकारी नौकरी में है। ये अनोखा गांव जिला संतकबीर नगर में है।
मेंहदावल थाना का एकला शुक्ल गांव वह गांव है, जहां हर घर में एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में हैं। 250 की आबादी वाले ब्राह्मण बाहुल्य गांव में IAS और PCS के साथ-साथ भारी मात्रा में शिक्षक और कई विभाग में लोग सरकारी अफसर हैं। इतना ही नहीं इस गांव से एक व्यक्ति इसरो में वैज्ञानिक भी है।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन
सिर्फ सरकारी ही नहीं इस गांव के कई लोग प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में भी बड़े पदों पर तैनात हैं।
गांव का नाम रोशन करने वाले लोग
यह भी पढ़ें |
संत कबीर नगरः योगी सरकार पर सपा नेताओं ने बोला हमला, आरक्षण-बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें
उत्कर्ष शुक्ला- IES
राजेश शुक्ला- PCS
दिनेश शुक्ला- PCS
नीरज शुक्ला- PCS
सुधीर शुक्ला- इसरो में वैज्ञानिक
शिवाशीष शुक्ला- इसरो में सहायक
विनोद त्रिपाठी- खंड शिक्षा अधिकारी
मनोज त्रिपाठी- मध्य प्रदेश में एपीओ
अतुल त्रिपाठी- रेलवे में इंजीनियर
हिमांशु- रेलवे में अधिकारी
चंद्रशेखर शुक्ला- स्टेट बैंक में प्रबंधक