Uttar Pradesh: मेरठ में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ने दी दस्तक, लंदन से लौटे एक ही परिवार के 3 लोग पॉजिटिव

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में खलबली मची हुई है। अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में  कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2020, 1:16 PM IST
google-preferred

मेरठ: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में खलबली मची हुई है। अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में  कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। 

दरअसल ब्रिटेन से मेरठ लौटे एक परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित हैं। तीनों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने की आशंका है। इस तरह कोरोना वायरस के नए वेरियंट की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है। 

अब नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजा गया है। इसके साथ ही संक्रमित परिवार को आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में लल्लापुरा, शंकर विहार का एक परिवार 14 दिसंबर को लंदन से मेरठ आया था। खबरों के मुताबिक लंदन से मेरठ आए दम्पति और बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इस तरह एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही खलबली मच गई है।