Uttar Pradesh: कानपुर में बड़ा हादसा, बुजुर्ग दंपति समेत तीन की मौत, पढ़िए पूरी खबर
कानपुर के बसंती नगर में कमरे में अंगीठी का धुआं भरने से एक बुजुर्ग दंपति और उनके 52 वर्षीय बेटे की सोमवार को कथित रूप से दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: कानपुर के बसंती नगर में कमरे में अंगीठी का धुआं भरने से एक बुजुर्ग दंपति और उनके 52 वर्षीय बेटे की सोमवार को कथित रूप से दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सर्द रात में ठंड से बचने के लिए परिवार एक छोटे से कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहा था जिससे कक्ष में जहरीली गैस भर गई और तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर के अनुसार दम घुटने से हुई थी चार साल के बच्चे की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, वहीं परिवार के सदस्य निमिषा शर्मा (24) और उनके भाई ध्रुव (18) को गंभीर हालत में लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेलगाम कार ने रोड पार कर रही महिलाओं को मारी टक्कर, चार की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन चंद शर्मा (80), उनकी पत्नी मिथिलेश शर्मा (78) और उनके बेटे नरेंद्र कुमार शर्मा (52) के रूप में की गई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने कहा कि सोमवार सुबह एक दूधवाला दूध देने के लिए उनके घर पहुंचा और दरवाज़े पर बार-बार दस्तक देने के बावजूद उसे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को बुलाया।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में धुएं में दम घुटने से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर
कुमार ने बताया कि पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर धुआं भरा हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Kanpur: सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कमरे में सभी पांच सदस्य बेहोश पड़े थे।
एक अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।